Saturday, December 14, 2024
spot_img

बलौदा बाजार हिंसा, सतनामी समाज पर अत्याचार नहीं रुका तो दिल्ली होगा प्रदर्शन : सांसद चंद्रशेखर आजाद

छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज की भावनाओं के साथ काफी लंबे समय से खिलवाड़ किया गया इसी का परिणाम था कि बलोदा बाजार में समाज के लोगों को आंदोलन करना पड़ा। बलौदा बाजार में हुए प्रदर्शन में विभिन्न संगठन शामिल हुए थे। किस संगठन की क्या मंशा थी यह किसी को पता नहीं। जो जांच का विषय है। लेकिन इसके नाम पर सरकार पूरे सतनामी समाज को टारगेट करके उनको नुकसान पहुंचती है, उनको कमजोर करने का प्रयास करेगी | ये किसी भी शर्त में स्वीकार नहीं है। सरकार अगर समाज पर अत्याचार नहीं रोकेगी तो दिल्ली में भी प्रदर्शन होगा|  उक्त बातें उत्तर प्रदेश के नगीना सीट से नवनिर्वाचित हुए सांसद चंद्रशेखर आजाद की है।

 


इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार हिंसा, गृह मंत्री ने माना कानून-व्यवस्था ठीक नहीं थी, इसलिए कलेक्टर और एसपी को किया था निलंबित


 

न्यूज़ तक में दिए इंटरव्यू में सांसद व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के तीर्थ स्थल पर जब इस तरह की घटनाएं हो रही है तो समाज को न्याय देने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए था। ऐसा नहीं हुआ इसी का परिणाम था कि इस प्रकार की घटना हुई है। चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि वह जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगे और समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सरकार से बात करेंगे बात नहीं बनी तो दिल्ली में भी इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

 


इसे भी पढ़े :-सतनामी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर अधिवक्ताओं  ने मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र, कहा मौलिक अधिकार का हो रहा हनन 


 

 

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ पुलिस समस्त सतनामी समाज पर बर्बर तरीके से उन पर अत्याचार कर रही है, सत्यनारायण ने लिखा DGP को पत्र


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles