रेपो रेट में कटौती का आरबीआई ने किया ऐलान, सस्तो होगा लोन तो घट जाएंगी ईएमआई : देश के करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए आज का दिन काफी अहम है। सोमवार, 7 अप्रैल को शुरू हुई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक का आज आखिरी दिन है। बैठक खत्म होने के बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा सुबह 10.00 बजे MPC की मीटिंग में हुए फैसलों का ऐलान करेंगे। संभव है कि आज आरबीआई रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत से लेकर 0.50 प्रतिशत तक की कटौती कर सकता है। अगर आरबीआई आज रेपो रेट में कटौती करता है तो होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन समेत तमाम लोन सस्ते हो जाएंगे।
इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे
आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाने जाने से देश में सेवाएं देने वाले सभी बैंक भी लोन की ब्याज दरें घटा देंगे। जिससे आपका लोन सस्ता हो जाएगा और आपको हर महीने कम ईएमआई चुकानी होगी। ईएमआई कम होने से आपको हर महीने ज्यादा बचत होगी और आप बचत के उन पैसों से अपनी दूसरी जरूरतें पूरी कर सकेंगे। रेपो रेट वो दर होती है, जिस पर आरबीआई दूसरे बैंकों को धन देता है। आसान भाषा में कहें तो आरबीआई जिस ब्याज दर पर बैंकों को लोन देता है, उसे रेपो रेट कहते हैं। अब जब आरबीआई बैंकों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन देगा तो बैंक भी अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरें घटा देंगे।
इसे भी पढ़े :- झटपट मिलेगा पैसा, बिना किसी गारंटी के, जाने कैसे
अगर भारतीय रिजर्व बैंक आज एक बार फिर रेपो रेट में कटौती का ऐलान करता है तो ये लगातार दूसरी बार होगा, जब आरबीआई ब्याज दरों में कटौती करेगा। इससे पहले, आरबीआई ने फरवरी में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत (25 बेसिस पॉइंट्स) की कटौती की थी। इस कटौती के बाद रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत हो गया था। बताते चलें कि इससे पहले रेपो रेट में 5 साल पहले बदलाव किया गया था। केंद्रीय बैंक ने जून 2023 में रेपो रेट को बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था। जून 2023 के बाद सीधे फरवरी 2025 में रेपो रेट में बदलाव हुआ और इसे घटाया गया।
55 का पेट्रोल मिलता है 100 में, जाने कैसे कहाँ-कहाँ लगता हैं टेक्स