छत्तीसगढ़ में पबजी गेम खेलने से रोका तो छात्र ने खाया ज़हर, हुई मौत

धमतरी जिला
पबजी गेम की लत छुटने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई घटना हो रही है। कुछ मामले तो ऐसे भी रहे हैं जिसमें गेम के लिए किसी ने खुद की तो किसी ने गेम खेलने से रोकने वालों की जान ले ली है। इसी तरह ताजा मामला धमतरी जिले के ग्राम दुगली गुहाननाला से सामने आया है, जहां पिता द्वारा गेम खेलने से मना करने पर बेटे ने जहर खा लिया।
बता दें कि मृतक मोबाइल पर पब्जी खेलने का आदि था। पिता के गेम खेलने से जब उसे मना किया तो उसने जहर खा लिया। इसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम गुहाननाला निवासी लोकनाथ सोरी कक्षा दसवीं का छात्र था। जो मोबाइल चलाने का बहुत ज्यादा आदि हो गया था और मोबाइल में पबजी गेम भी खेला करता था।
वहीं परिजनों ने दिन भर मोबाइल चलाने से मना करने पर छात्र नाराज हो गया और अपने खेत तरफ जाकर जहर सेवन कर लिया। छात्र के जहर सेवन करने की जानकारी होने पर परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Join WhatsApp

Join Now