भारतीय संविधान अनुच्छेद 184
उपाध्यक्ष या अन्य व्यक्ति की अध्यक्ष के पद के कर्तव्यों का पालन करने या उसके रूप में कार्य करने की शक्ति
(1)जब सभापति का पद रिक्त हो, तो कार्यालय के कर्तव्यों का पालन उपसभापति द्वारा किया जाएगा या, यदि उपसभापति का कार्यालय भी रिक्त है, तो परिषद के ऐसे सदस्य द्वारा किया जाएगा जिसे राज्यपाल इस उद्देश्य के लिए नियुक्त कर सकते हैं।