भारतीय संविधान, आर्टिकल – 29, अल्पसंख्यक-वर्गों के हितों का संरक्षण

0
276
भारतीय संविधान

भारतीय संविधान अनुच्छेद 29

(Article 29)

अल्पसंख्यक-वर्गों के हितों का संरक्षण

विवरण

(1) भारत के राज्यक्षेत्र या उसके किसी भाग के निवासी नागरिकों के किसी अनुभाग को, जिसकी अपनी विशेष भाषा, लिपि या संस्कृति है, उसे बनाए रखने का अधिकार होगा।
(2) राज्य द्वारा पोषित या राज्य-निधि से सहायता पाने वाली किसी शिक्षा संस्था में प्रवेश से किसी भी नागरिक को केवल धर्म, मूलवंश, जाति, भाषा या इनमें से किसी के आधार पर वंचित नहीं किया जाएगा।

 

भारतीय संविधान, आर्टिकल – 28