भारतीय संविधान अनुच्छेद 204 (Article 204)
विनियोग विधेयक
(1) विधानसभा द्वारा अनुच्छेद 203 के तहत अनुदान दिए जाने के बाद जितनी जल्दी हो सके, राज्य की संचित निधि से आवश्यक सभी धनराशि के विनियोग का प्रावधान करने के लिए एक विधेयक पेश किया जाएगा-
(ए) विधानसभा द्वारा दिए गए अनुदान; और
(बी) राज्य की संचित निधि पर लगाया गया व्यय, लेकिन किसी भी मामले में सदन या सदनों के समक्ष पहले रखे गए विवरण में दर्शाई गई राशि से अधिक नहीं।
(2) सदन या राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन में ऐसे किसी भी विधेयक में कोई संशोधन प्रस्तावित नहीं किया जाएगा जिसका प्रभाव राशि को बदलने या दिए गए किसी भी अनुदान के गंतव्य को बदलने या किसी व्यय की राशि को बदलने पर होगा। राज्य की संचित निधि पर भार डाला जाता है, और इस खंड के तहत कोई संशोधन अस्वीकार्य है या नहीं, इसकी अध्यक्षता करने वाले व्यक्ति का निर्णय अंतिम होगा।
(3) अनुच्छेद 205 और 206 के प्रावधानों के अधीन, इस अनुच्छेद के प्रावधानों के अनुसार पारित कानून द्वारा किए गए विनियोग के अलावा राज्य की संचित निधि से कोई पैसा नहीं निकाला जाएगा।
https://johar36garh.com/indian-constitution/indian-constitution-article-203/
इसे भी पढ़े :-दुर्ग रेलवे स्टेशन पर लगी डॉ. अम्बेडकर की तस्वीर हटाया, मचा बवाल, भारी प्रदर्शन के बाद हुई FIR
इसे भी पढ़े :-भारतीय संविधान अनुच्छेद 203
इसे भी पढ़े :-भारतीय संविधान अनुच्छेद 202