भारतीय टीम के सामने 265 रनों का टारगेट, ऑस्ट्रेल‍िया 264 आल आउट, देखें लाइव स्कोर

0
72

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय टीम और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच दुबई में जारी है. मैच में ऑस्ट्रेल‍िया के कप्तान स्टीव स्म‍िथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद भारतीय टीम के सामने 265 रनों का टारगेट सेट किया.

कंगारू टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए. ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 29 रन बना सके. एक समय कंगारू टीम बड़े स्कोर की ओर जाते दिख रही थी. मगर भारतीय गेंदबाजों ने नकेल कस दी.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी किफायदी साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं. एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया.

 

ऑस्ट्रेल‍िया की शुरुआत मुकाबले में बेहद खराब रही. कूपर कोनोली इस मुकाबले में शून्य के स्कोर पर मोहम्मद शमी की गेंद पर व‍िकेटकीपर केएल राहुल को कैच दे बैठे. इसके बाद ट्रेव‍िस हेड ने कुछ दर्शनीय शॉट खेले, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने आते ही अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही ट्रेव‍िस हेड को शुभमन ग‍िल के हाथों कैच आउट करवा दिया.

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोरकार्ड

बल्लेबाजरन व‍िकेट
कूपर कोनोली00 कैच राहुल, बोल्ड शमी
ट्रेव‍िस हेड39कैच ग‍िल, बोल्ड वरुण
मार्नस लाबुशेन29LBW जडेजा
जोश इंग्लिस11कैच कोहली, बोल्ड जडेजा
स्टीव स्मिथ73क्लीन बोल्ड, शमी
ग्लेन मैक्सवेल7क्लीन बोल्ड, अक्षर
बेन ड्वार्शिस19कैच श्रेयस, बोल्ड वरुण
एलेक्स कैरी61रनआउट (श्रेयस)
नाथन एलिस10शमी

विकेट पतन: 1-4 (कूपर कोनोली, 2.6 ओवर), 2-54 (ट्रेविस हेड, 8.2 ओवर), 3-110 (मार्नश लाबुशेन, 22.3 ओवर), 4-144 (जोश इंग्लिस, 26.6 ओवर), 5-198 (स्टीव स्मिथ, 36.4 ओवर), 6-205 (ग्लेन मैक्सवेल, 37.3 ओवर), 7-239 (बेन ड्वार्शिस, 45.2 ओवर), 8-249 (एलेक्स कैरी, 47.1 ओवर), 9-262 (एलेक्स कैरी, 48.6 ओवर),