सिर्फ 12 हजार का निवेश, आपको बना सकता है करोड़पति, जाने इस योजना के बारे में

गूगल पर जब आप करोड़पति बनाने वाली योजनाओं को लेकर सर्च करते हैं तो आपको ऐसी कई स्कीम के बारे में जानकारी दी जाती है. हालांकि, इनमें से ज्यादातर स्कीम प्राइवेट कंपनियों की होती हैं. यही वजह है कि निवेशक इन स्कीम्स पर भरोसा नहीं कर पाते. लेकिन, आज हम जिस योजना की बात कर रहे हैं वह पूरी तरह से सरकारी योजना है. सबसे बड़ी बात कि इस योजना में आप बेहद कम पैसे निवेश कर के कुछ ही वर्षों में करोड़पति बन सकते हैं. चलिए, अब आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं.

12,500 वाली सरकारी योजना

अगर आप किसी सरकारी योजना के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपके लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक अच्छा विकल्प है. इस योजना के जरिए आप आराम से 1 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं, सिर्फ 12,500 महीने का निवेश कर के. इसे ऐसे समझिए कि अगर आप अपने पीपीएफ खाते में हर महीने 12,500 जमा करते हैं तो सिर्फ 15 वर्षों में कुल निवेश 40 लाख 68 हजार रुपये हो जाएगा. इसमें 22.50 लाख रुपये आपका मूल धन होगा और 18.18 लाख रुपये, 7.1 फीसदी की सालाना ब्याज दर के हिसाब से मिला ब्याज का पैसा होगा.

घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन काम करके असली पैसा कमाने वाली वेबसाइट, आप भी कमा सकते हैं पैसा

 

See also  PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे

15 से 25 साल में होना होगा शिफ्ट

अब अगर आप इसी योजना के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको 15 साल के बाद अपने इसी अकाउंट को और उसमें जमा पैसे को 5-5 साल के लिए दो बार और निवेश के लिए आगे बढ़ाना होगा. ऐसा करने से 25 साल बाद आपका कुल निवेश 37.50 लाख रुपये हो जाएगा और उसपर आपको जो ब्याज मिलेगा वह 65.58 लाख रुपये होगा. इस तरह से 25 साल बाद आपको 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड मिल जाएगा.

यह स्कीम उन लोगों के लिए ठीक है, जो अपने बच्चे को 25 साल का होने पर करोड़पति देखना चाहते हैं. इसके अलावा अगर आपने अभी नौकरी शुरू की है और बुढ़ापे के लिए एक अच्छा खासा फंड जमा करना चाहते हैं तो भी आप इस स्कीम का सहारा ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. Johar36garh.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

See also  ट्रेन में यात्रा करने से पहले करें बस एक व्हाट्सएप, पुरे यात्रा में नहीं होगी कोई परेशानी

 

SBI ने शुरू की हर घर लखपति योजना, जाने कैसे बना देगा लखपति