छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 14 बालक वर्ग में जांजगीर जिला में बिलासपुर ब्लू टीम पर शानदार जीत हासिल करने के बाद आज पुनः कवर्धा के सामने बड़ी मुश्किल है पैदा कर दी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कवर्धा की टीम बहुत संकट में नजर आ रही है। कवर्धा की टीम 36 ओवर में 5 विकेट खोकर 68 रन बनाए हैं।। रन औसत भी बहुत कम रख सके।
कवर्धा के वेदांत गोस्वामी बिना खाता खोलें ही हर्षित सिंह का शिकार हो गए। पहले क्रम पर बल्लेबाजी करने आए आर्यन सिंह को भी हर्षित सिंह ने मार्च 1 रन पर लैग बिफोर कर दिया।
इससे पहले बुधवार को बिलासपुर ब्लू के साथ मैच खेला गया| जिसमे जांजगीर की टीम ने अपने ओपनर बल्लेबाज अनुनय दुबे और दीपेंद्र कुमार राय की जबरदस्त 70 रनों साझेदारी से बहुत मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। दीपेंद्र राय ने 7 चौकों की मदद से 47 महज 62 गेंद में बनाएं।
इसके बाद कप्तान मोहम्मद असद और सलामी बल्लेबाज अनुनय ने टीम के स्कोर को 222 रन तक पहुंचा दिया। 48 वें ओवर में अनुनय रन आउट हो गए। इसके बाद टीम ज्यादा रन नहीं बना सकी और एक के बाद एक चार विकेट गिर गए। जांजगीर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान मोहम्मद असद ने 81 रन बनाए। और पूरी टीम 50 ओवर में 226 रन 6 विकेट पर बनाए।
वह दूसरी ओर 226 रनों का पीछा करने उत्तरी बिलासपुर की टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही ओपनर बल्लेबाज आयुष्मान राय और सिद्धांत शुक्ला कप्तान ने लाजवाब 131 रन की साझेदारी बनाई। 29 वे ओवर में आयुष्मान राय 8 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर कैसे आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सिद्धार्थ ज्यादा देर पिच पर नहीं बिता पाए और 31वें ओवर में रन आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 137 रन था। इसके बाद कोई भी बिलासपुर का प्लेयर जांजगीर टीम की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया और 46 ओवर में पूरी टीम 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
अपने इसी फार्म को बरकरार रखते हुए कवर्धा के सामने कड़ी चुनौती रखती है। पहले पहले बाजी करने उतरी कवर्धा की को शुरू से ही एक एक रन के लिए मस्कट करना पड़ रहा है।
खबर लिखे जाने तक 36 ओवर में 5 विकेट खोकर 68 रन बनाए हैं।
मैच का स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
