जांजगीर जिला में लैब टेक्नीशियन निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के  चाम्पा का एक निजी हॉस्पिटल का लैब टेक्नीशियन संक्रमित पाया गया है | जिससे हॉस्पिटल में हड़कंप मचा हुआ है | जानकारी होने पर प्रशासन की  टीम ने हॉस्पिटल को सेनेटराइज़ किया गया |

नैला निवासी लैब टेक्नीशियन के में माता-पिता के पॉजिटिव आने के बाद इसका भी सैंपल लिया गया था| जिसमें इसका भी रिपोर्ट पॉसिटिव आया है | फ़िलहाल हॉस्पिटल में नए मरीजों की भर्ती करने पर  रोक लगा दी है |

चाम्पा एसडीएम बजरंग दुबे ने बताया कि सूचना के बाद प्रशासनिक टीम हॉस्पिटल पहुंची और हॉस्पिटल को सेनेटरॉइज किया गया, वहीं अभी अस्पताल में मरीज भर्ती हैं, उनका इलाज किया जा रहा है, लेकिन अभी नए मरीज को भर्ती नहीं करने कहा गया है. उन्होंने बताया कि लैब टेक्नीशियन 24 जुलाई तक ड्यूटी में आया है. उसके सम्पर्क में 15 लोगों का सैम्पल लिया गया है. इनकी जैसी रिपोर्ट आएगी, उसके लिहाज से आगे फैसला लिया जाएगा. फिलहाल, कोरोना मरीज लैब टेक्नीशियन को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है.

Join WhatsApp

Join Now