जांजगीर के सभी संक्रमित मरीज रात में ही रायपुर एम्स भेजें गए देखें VIDEO

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ जांजगीर जिले में शुक्रवार की रात 5 पाज़ीटिव मरीज मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है | एक महिला है जो पामगढ़ ब्लॉक के होने की संभावना है | कल मिले 5 लोगों में 3 नवागढ़ और 1- पामगढ़ और 1- जैजैपुर के हैं|  

ये सभी लोग प्रवासी मजदूर हैं| सभी मजदूर बम्हनीडीह के ग्राम खपरीडीह के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर थे | कोरोना पाज़ीटिव की पुष्टि होने के बाद इन सभी मरीजों को रात में ही जिला प्रशासन ने रायपुर एम्स भेज दिया है |

जांजगीर के सभी संक्रमित मरीज रात में ही रायपुर एम्स भेजें गए देखें VIDEO

इधर पाज़ीटिव मरीज मिले के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है| रात में आला अधिकारी बम्हनीडीह पहुंचे | खपरीडीह के इस क्वारंटीन सेंटर को विशेष निगरानी में रखा गया है | क्वारंटीन सेंटर के आस-पास को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है |  ब्लॉक के सभी मार्गों को सील कर दिया गया है |

जांजगीर के सभी संक्रमित मरीज रात में ही रायपुर एम्स भेजें गए देखें VIDEO

आपको बता दे की 13 मई की रात 8 बजे पठान कोट से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चांपा आई थी उसी में ये मजदुर आए थे । जहाँ से इन्हें बस से बम्हनीडीह के ग्राम खपरीडीह के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है|  इस ट्रेन में जांजगीर-चांपा, कोरबा और रायगढ़ जिले के करीब 800 श्रमिक पहुंचे थे|  जिसमे जांजगीर-चांपा जिले के 685 श्रमिक शामिल थे |

जांजगीर के सभी संक्रमित मरीज रात में ही रायपुर एम्स भेजें गए देखें VIDEO

Join WhatsApp

Join Now