Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के 132 KV विद्युत सब स्टेशन अकलतरा में मानसून से पूर्व आवश्यक रख रखाव एवं सुधार कार्य किया जा रहा है |
कनिष्ठ यंत्री नन्दलाल भारद्वाज ने बताया की 16 मई को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी| जिसके कारण 33/11 KVउप केंद्र नरियारा, मूलमुला एवं तरौद से निकलने वाली समस्त फीडरों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी|