Friday, November 8, 2024
spot_img

जवानों की शहादत पर प्रदेश में शोक की लहर 

Johar36garh (Web Desk)|  नक्सली हमले में 17 जवानों की शहादत की खबर लगते ही प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जवानों की शहादत पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. वहीं प्रदेशवासी भी इस घटना से आहत है. रविवार को जानकारी लगते ही लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Johar36garh News परिवार इस नक्सली घटना की निंदा करता हैं. एक तरफ कोरोना का संकट और दूसरी ओर जवानों की शहादत बेहद दुखद है.  हम शहीद जवानों की आत्म की शांति की कामना करते हैं. हमने अपने वीर बहादुर जवानों को खोया है. हम सब यही चाहते हैं कि सरकार नक्सली घटना का मुँह तोड़ जवाब दे. वहीं शहीदों के परिजनों की पूरी मदद पहुँचाएं. पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाएं.

आपको बता दें सुकमा जिले में शनिवार को सर्चिंग पर निकली फोर्स पर नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए वहीं 14 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें देर रात एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी लाया गया. आज सुबह 500 से ज्यादा जवानों को इनकी तलाश में भेजा गया था। मुठभेड़ स्थल पर ही इन सभी जवानों के शव मिले हैं। जिस इलाके में शव मिले हैं, वो मिलपा इलाका है।

शहीद जवानों की पुष्टि करते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज ने NPG को बताया कि सभी 17 जवानों के शव मिले हैं, अब उन्हें लाने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि 17 में से 5 एसटीएफ और 12 DRG के जवान हैं। जो 12 DRG के जवान का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है, उनमें बुरकापाल डीआरजी के 5 जवान हैं, चिंतागुफा डीआरजी के 3 है, वहीं चार आर्मी टीम के जवान शामिल हैं। सभी जवानों के शव मिल गये हैं।

जवानों को इस मुठभेड़ में बड़ा नुकसान हुआ है। 12 AK-47 सहित कुल 15 हथियार और एक UBGL को नक्सली लूटकर फरार हो गये। डीआजी और आर्मी टीम के सबसे ज्यादा हथियार लूटे गये हैं। जिस यूबीजीएल को लूटा गया है, वो बुरकापाल डीआरजी का था।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles