जेवरा सरपंच परिवार पर मारपीट का आरोप, थाने में मामला दर्ज 

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले के मुलमुला जेवरा के सरपंच परिवार पर मारपीट करने का आरोप लगा है| मुलमुला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होली के दिन जेवरा निवासी दीपक कौशिक होली देखने अपनी बाइक से अस्पताल के पास गया हुआ था, जहाँ सरपंच का भाई भोलाराम पटेल ने उसके बाइक को अपनी बाइक से ठोकर मार दी| जिस पर दोनों के बिच कहा सुनी हुई और भोलाराम ने दीपक कौशिक के साथ मारपीट की | दीपक कौशिक ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी | पिता ने गुजर रहे भोलाराम को रुकवाया, दोनों के बीच कहा सुनी हुई और नौबत मारपीट की आ गई, दीपक कौशिक और उसकी माता ननकई बीच बचाव करने पहुंचे|  इस दौरान भोलाराम पटेल, उसके पुत्र विकास पटेल एवं पुष्पेंद्र पटेल पहुंच गए और द्वारा मारपीट किया गया जिसमें दीपक कौशिक को भारी चोट आया है एवं उसके मां भी मारपीट किया गया है एवं अश्लील गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का लात घुंसा से मारपीट किया गया है। जिसमें सिर सिना एवं दाहिने पैर में चोट लगा हुआ है एवं थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्जकर अपराध कायम किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now