Sunday, September 15, 2024
spot_img

जोगी की बूथवार रणनीति तैयार 

शनिवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने चित्रकोट विधान सभा के लोहांडिगुड़ा और तोकापाल ब्लॉक के सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठकर बूथवार रणनीति तैयार करी। अमित जोगी ने कहा कि “मुझे पूरा विश्वास है कि जब जनता को एक तरफ़ “टाटा और ज़मीन के दलालों” और दूसरी तरफ़ “गरीब किसान के लाल” के बीच चुनाव करना पड़ेगा, तो २५ साल बाद बस्तर के इतिहास में पहली बार ग़ैर-राष्ट्रीय दल- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नागर जोतता किसान- का परचम लहराएगा।”
अमित जोगी ने आगे कहा कि चित्रकोट के मतदाता अबकी बार एक ऐसे व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि बनाएँगे जो दिल्ली के इशारे पर नहीं बल्कि “बस्तर प्रथम” के रास्ते पर चलके विधायक के रूप में नहीं बल्कि “कमिया” बनकर उनके हक़ की लड़ाई लड़ेगा और उनकी निस्वार्थ सेवा करेगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles