जोगी परिवार पर फिर मामला दर्ज, मृतक के भाई ने की शिकायत

0
467

मरवाही सदन में आत्महत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी और अमित जोगी के खिलाफ सिविल थाना बिलासपुर में 16 जनवरी की देर रात मामला दर्ज कर लिया है | उनके खिलाफ धारा  306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है |

मिली जानकारी के अनुसार मृतक संतोष कौशिक पिता कुशाल कौशिक के भाई कृष्ण कुमार ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसके भाई पर चोरी का इल्जाम लगाया गया था साथ ही उसे प्रताड़ित भी किया गया था इसके कारण उसने आत्महत्या की है शिकायत के बाद पुलिस ने गुरुवार की देर रात अमित जोगी और पिता अजीत जोगी के खिलाफ धारा  306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है| 

आपको बता दें कि कर्मचारी के मौत के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया था साथ ही मुआवजे व मामले की जांच की मांग की थी यहां बताना लाजमी होगा कि बुधवार की शाम मारवाही सदन में संतोष कौशिक उर्फ मनवा एक निजी कर्मचारी के रूप में कार्य करता था वहां वह पिछले 5 सालों से कार्यरत था बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे के आसपास उसने मरवाही सदन परिसर में टीम के सेट में नारियल रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली