Johar36garh (Web Desk)| महाराष्ट्र पालघर जिले के कासा क्षेत्र में गुरुवार रात को चोरी के शक में 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । देर रात संदिग्ध हालात में एक कार में घूम रहे लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस दौरान शक के दायरे में कार सवार लोगों को पर पत्थर और डंडों से हमला कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार हमले में घायल लोगों को अस्पातल में पहुंचाने से पहले ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में करीब 200 लोगों के शामिल होने का अंदेशा है। शुक्रवार सुबह तक 30 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ के आधार पर पता लगाने की कोशिश की जा रही है। कासा थाना पुलिस के अनुसार, कर्फ्यू के दौरान गुरुवार रात को करीब 10 बजे ये घटना हुई है। पुलिस तीनों की पहचान करने के प्रयास में लगी है। घटना के बाद शवों को पोस्टमार्ट के लिए पालघर के सरकारी अस्पातल में ले जाया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों कार सवार मुंबई से आये थे। मृतकों को कार से खींचकर बाहर निकाला गया। इसके बाद पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया। मरने से पहले तीनों में से किसी एक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले तीनों गंभीर अवस्था में मिले थे। इसके बाद अस्पातल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।तीनों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान है। पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।