Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम पंचायत केसला में आज दोपहर 12 बजे पटेल परिवार के पैरा में आग लग गयी | यहाँ पर 23 एकड़ खेत का पैरा रखा हुआ था | सूचना पर जांजगीर से दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया
गोकुल पटेल ने बताया की दोपहर लगभग 12 बजे के जानकारी लगी की पैरा में आग लग गया है | गांव वालों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ| सरपंच लकेश्वर के द्वारा दमकल को फोन किया गया |
जांजगीर से दमकल की गाड़ी आई और उसने आग पर काबू पाया | यहां रखा पूरा पैरा जलकर ख़ाक हो चूका है | आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है | गोकुल ने बताया की यहां पर उसका 7 एकड़ खेत का, जनक पटेल का 7 एकड़, सुन्ना पटेल का 5 एकड़, छतराम का 2 एकड़ और तिरित राम का 2 एकड़ खेत का पैरा एक जगह रखा हुआ था |
केसला से विमल कुमार कश्यप कि रिपोर्ट