खरौद से शुरू होगी गांधी विचारधारा पदयात्रा 

0
501

johar36garh पामगढ़ | महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती समारोह के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में पदयात्रा निकाल रही है | वही प्रदेश के प्रत्येक ब्लाक मे 11 से 17 अक्टूबर 2019 तक आयोजित किया जाना है इस सम्बन्ध में सोमवार को  ब्लाक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ की बैठक रेस्ट हॉउस में रखी गई |  इस दौरान पदयात्रा की रुपरेखा तैयार की गई | यात्रा कार्यक्रम नगर पंचायत खरौद से आमसभा शुरू होकर नगर पंचायत राहौद मे आमसभा से समाप्त होगी | पदयात्रा 11अक्टूबर को खरौद से देवरी, 12 को खोरसी से तनौद , 13 को कमरीद से भुईगांव , 14 को खरखोद मुड़पार (चू ) चूरतेला, 15 को रसौटा से मेऊ, 16 को लोहर्सी से धरदेई, 17 को मेहंदी से राहौद तक होगी |  बैठक में हरप्रसाद साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस पामगढ , राघवेंद्र प्रतापसिह महामंत्री जिला कांग्रेस ,मनोज खरे उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस ,कल्याण सिह बर्मन सचिव जिला कांग्रेस , द्वारिका प्रसाद यादव उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस उपस्थित थे |