छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य को 2500 से घटाकर 1815 रुपए प्रति क्विंटल करने को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने तंज कसा है | उन्होंने कहा है की जब आबकारी से बेतहाशा कमाई हो जा रही है तो किसानों को समर्थन मूल्य काम करना, सीधे सीधे किसानों के साथ धोखा है
की जगह 1.12.2019 से ख़रीदने के अलावा अब सरकार धान का समर्थन मूल ₹2500 की जगह मात्र ₹1815 प्रति क्विंटल देने जा रही है।इस से CG के 70 लाख किसानों को ₹ 58,07,99,97,500 (₹5808 करोड़)का प्रत्यक्ष रूप से नुक़सान होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी @ChhattisgarhCMO और @INCIndia की है। pic.twitter.com/FvQhVmJxEN
— 𝐀𝐦𝐢𝐭 𝐀𝐣𝐢𝐭 𝐉𝐨𝐠𝐢 (@AmitJogi) November 7, 2019