Johar36garh (Web Desk)|मध्य्प्रदेश के बाद अब झारखंड में भी प्रशासन के द्वारा अपनी लाठी के बल पर दलित परिवार को बेघर करने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार खबर गोड्डा जिला के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-4 में प्रशासन द्वारा दलित परिवार पर लाठी के बल पर घर से निकालने का आरोप है। जब यह जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक शोसल मिडिया के द्वारा पहुंची उसके बाद उन्होंने तुरंत प्रशासनिक कार्यवाई की जांच के आदेश दिए और परिवार को मदद की आवश्यकता को देखते हुए। सोरेन ने तुरंत मदद के आदेश दिए। और इस पुरे मामले में को सूचित किये जाने निर्देश दिए।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस जानकारी की खबर दलित परिवार द्वारा बनाये गए वीडियो से पता चली। दरअसल दलित परिवार ने मुख्यमंत्री से गुहार लगते हुए अपना वीडियो बनाया और उन तक पहुंचाने की कोशिश की। सोरेन ने यह वीडियो ट्विटर से देखा और इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया और दलित परिवार की मदद के आदेश भी दिए। दलित परिवार का सदस्य सुकुमार अज्ञात बीमारी से पीड़ित है। परिवार इलाज करवाने में असमर्थ है। सीएम ने इस परिवार की तत्काल मदद के निर्देश दिए।
.@dcgodda अविलंब मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की पूरी जाँच करें एवं न्यायोचित कार्रवाई करते हुए सूचित करें। https://t.co/N5uCjMgftP
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) July 17, 2020