एलआईसी टेक टर्म प्लान, मिलता है 50 लाख रुपये तक का फायदा, जाने कैसे

LIC Term Plan Policy: एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 (LIC’s Tech Term Plan) टर्म प्लान लेने वालों के लिए एक अच्छा प्लान है क्योंकि इसमें आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने की पूरी क्षमता है. इस पॉलिसी या टर्म प्लान में आपको न्यूनतम 50 लाख रुपये तक का बीमा प्लान मिल सकता है. जैसे कि अन्य टर्म प्लान में होता है उसी तरह एलआईसी की टेक- टर्म 854 लेने वाले बीमाधारक के परिवार को उसकी मृत्यु के मामले में वित्तीय सुरक्षा मिलती है.

क्या हैं इस पॉलिसी की खासियतें
इसे एलआईसी की सबसे सस्ती टर्म प्लान पॉलिसी में से एक माना जाता है.
इस स्कीम को 18 साल से 65 उम्र तक के सभी व्यक्ति खरीद सकते हैं.
इसमें आप कम प्रीमियम भरकर भी 50 लाख तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
इसमें डेथ बेनिफिट के अलावा नॉमिनी जोड़ने का भी ऑपिशन मिलता है.
महिलाएं इस पॉलिसी को खरीदें तो प्रीमियम पेमेंट में स्पेशल डिस्काउंट मिलता है.

 

इसे भी पढ़े :-प्रशिक्षण भी पैसा भी, बिना गारंटी के लोन, जाने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या कहती है

 

क्या हैं पॉलिसी की शर्तें
ये प्लान केवल ऑनलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है.
टेक टर्म प्लान को कम से कम 10 साल और अधिकतम 40 साल के लिए खरीद सकते हैं.
जिनकी खुद की आमदनी है वो ही ये टर्म प्लान ले सकते हैं.
पॉलिसीधारक के 80 साल तक होने पर ही ये टर्म प्लान काम करेगा.

प्रीमियम भरने के तीन विकल्प हैं इसमें
इस टेक टर्म प्लान में रेगुलर, लिमिटेड और सिंगल तीनों तरह से प्रीमियम जमा किया जा सकता है. रेगुलर प्रीमियम यानी जितने साल तक पॉलिसी ली उतने साल कर प्रीमियम भरें. लिमिटेड प्रीमियम में पॉलिसी के कुल टेन्योर में से 5 साल या 10 साल तक प्रीमियम देना होगा. सिंगल प्रीमियम ऑप्शन में पॉलिसी लेते वक्त ही सारा प्रीमियम एक बार में चुकाना होगा.

 

इसे भी पढ़े :-एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना, मेधावी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं को मिलेगी मदद

 

कैसे भरना होगा प्रीमियम-कितना होगा अमाउंट
अगर पॉलिसीधारक 21 साल में 20 साल के लिए प्लान लेता है, तो सालाना 6,438 रुपये का प्रीमियम देना है. 40 साल के लिए 8,826 रुपए का प्रीमियम लगेगा. 40 साल की उम्र में टेक टर्म प्लान 20 साल के लिए खरीदेंगे उन्हें 16,249 रुपये का सालाना प्रीमियम देना होगा. 40 साल के लिए इसका प्रीमियम सालाना 28,886 रुपये हो जाएगा. इसे ऑनलाइन मोड या ऑफलाइन मोड दोनों तरीके से प्रीमियम को दिया जा सकता है.

मैच्योरिटी पर पैसा नहीं मिलेगा- डेथ बेनेफिट को जानें
टेक टर्म प्लान के पॉलिसीधारक पॉलिसी पीरीयड के आखिर तक जीवित रहते हैं तो कोई पैसा नहीं मिलेगा. हालांकि डेथ बेनेफिट के तहत अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उनकी सालाना आय से 7 गुना ज्यादा पैसा नॉमिनी को मिलेगा. जिस तिथि को बीमाधारक की मृत्यु हुई, उस तारीख तक कुल प्रीमियम का 105 फीसदी नॉमिनी को मिलेगा. सिंगल प्रीमियम देने वाले पॉलिसीधारक की मौत होने पर सिंगल प्रीमियम का 125 फीसदी नॉमिनी को मिलता है. डेथ बेनेफिट के तहत बीमाधारक की मृत्यु होने पर सम एश्योर्ड की पूरी रकम नॉमिनी को दी जाती है.

नोटः एलआईसी पॉलिसी का यहां बताया गया विवरण एलआईसी की वेबसाइट पर मौजूद लिंक से डाउनलोड किए गए ब्रोशर के मुताबिक बताया गया है. कोई भी पॉलिसी लेने से पहले उसके टर्म और कंडीशन और पॉलिसी बॉन्ड को अवश्य संभालकर पढ़ लें.

एलआईसी की 60 माह की 1 हजार प्रति माह वाली पॉलिसी, अच्छा रिटर्न और फायदा भी ज्यादा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment