सेल्फी के चक्कर में एक पल में चली गई जान, हुआ दर्दनाक हादसा, देखें घटना का लाइव विडियो

0
44

आज लगभग हर किसी पास स्मार्टफोन हैं और फोटो लेना ज्यादातर लोगों का शौक होता है. सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर लाइक्स बटोरने के चक्कर में कई बार लोग सारी हदें पार कर जाते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सेल्फी (Selfie Photo) लेने के चक्कर में लड़की मौत के मुंह में पहुंच जाती है. वायरल हो रहा ये वीडियो मैक्सिको (Mexico) का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन के बहुत करीब आ जाने से एक लड़की की मौत हो गई. इस हादसे के बाद अब हर कोई वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर लोगों को आगाह कर रहा है.

 


इसे भी पढ़े :-इलाज के दौरान महिला डॉक्टर से फ्लर्ट, मरीज़ पर भड़की फिर दिया जवाब, विडियो वायरल


 

दौड़ती ट्रेन के साथ सेल्फी लेना चाहती थी महिला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना बीते सोमवार की है, जब मैक्सिको में एक ट्रेन की वीडियो बनाने के लिए कई लोग ट्रैक के काफी करीब आ जाते हैं. स्थानीय आउटलेट्स के अनुसार कुछ लोग हिडाल्गो के पास भाप इंजन वाली एक पुरानी ट्रेन की तस्वीर लेने के लिए रेलवे ट्रैक के करीब इकट्ठा हुए, और ट्रेन आने के बाद अपने फोन से वीडियो बनाने लगे. महिला सामने से आ रही ‘एम्प्रेस’ के नाम से मशहूर ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के दौरान पटरियों के बहुत करीब आ गई. वायरल क्लिप में दिखाया गया है कि नारंगी रंग का टॉप पहने लड़की एक बच्चे के पास खड़ी होकर फोटो लेने की तैयारी कर रही है. जैसे ही ट्रेन करीब आती है, तो लड़की दूसरी तरफ मुंह करके ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के लिए ट्रैक के करीब चली जाती है.

 


इसे भी पढ़े :-शराब के लिए 4 बेवड़े भीड़ गए भूत से, खूब हुई मारपीट, देखें विडियो


 

मौके पर ही हो गई मौत

जैसे के ट्रेन करीब आती है, उसके इंजन का एक कोना लड़की के सिर के पीछे से टकराता है, जिससे युवती तुरंत जमीन पर गिर जाती है. महिला के पास तुरंत एक शख्स आता है और उसे खींचकर ट्रैक से दूर करता है. मैक्सिकन आउटलेट्स ने कहा कि महिला की उम्र 20 साल के आसपास थी और वह अपने बेटे और पास के स्कूल के बच्चों के साथ ट्रेन के साथ फोटो लेने आई थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन के साथ टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. ‘एम्प्रेस’ 1930 में बनीं एक भाप इंजन ट्रेन है. कैनेडियन पैसिफिक कैनसस सिटी (सीपीकेसी) कंपनी ने एक बयान में कहा कि उन्हें इस घटना पर खेद है और पूरी जांच करने के लिए पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं. कंपनी ने आगे कहा कि वे सभी लोग जो ट्रेन को गुजरते हुए देखना चाहते हैं, उन्हें पटरियों से कम से कम 10 मीटर दूर रहना चाहिए.

 


इसे भी पढ़े :-CG : एक रसगुल्ला के लिए बहन करावेगी भाई का पोस्टमार्टम, मचा बवाल, देखें वीडियो


 

 


इसे भी पढ़े :-अब मन चाहा लड़का या लड़की पैदा कर सकेंगे माँ-बाप, वैज्ञानिकों ने खोजी तरकीब