शोले फिल्म का धमेंद्र वाला सीन तो आपको याद ही होगा जिसमें धमेंद्र मौसी से बसंती का हाथ मांगने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाते हैं और वहां से नीचे कूदने की धमकी देते हैं। इसी का तरह का एक सीन महाराष्ट्र के जालना में देखने को मिला।
महाराष्ट्र के जालना जिले में शख्स शराब पीकर नशे की हालत में 100 फुट ऊंचे मोबाइल फोन टावर के ऊपर चढ़ गया और अपनी पत्नी को उसके मायके से घर लौटने की मांग करने लगा। जानिए कैसे नीचे उतरा ये घटना बुधवार को बदनापुर तहसील के दाभडी गांव में हुई और गणपत बकल के ग्रामीण ने नशे की हालत में इतने ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़कर सबको डरा दिया था। दमकल और पुलिस कर्मियों ने जब वहां पहुंच कर घरेलू विवाद को सुलझाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया तब वो नीचे उतरा। पुलिस ने बताया वो उसने बहुत शराब पी हुई थी और काफी नशे में था। शख्स चार घंटे बाद टावर से नीचे आया ये शख्स चार घंटे बाद टावर से नीचे आया। बालक को हिरासत में लिया गया और बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया ।
इस घटना को देखकर लोगों ने कहा कि इस दृश्य ने उन्हें 1970 के दशक की ब्लॉकबस्टर ‘शोले’ में धर्मेंद्र के चरित्र के नशे में धुत अभिनय की याद दिला दी। चेन्नई में लड़का हाई-टेंशन बिजली टावर के ऊपर चढ़ गया था ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुई थी। यहां 15 वर्षीय लड़के को लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया तो वो चेन्नई में हाई-टेंशन बिजली टावर के ऊपर चढ़ गया।(Ajency)