Sunday, September 15, 2024
spot_img

लौह अयस्क से भरी गाड़ी ने बाइक को मारी ठोकर, मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत

दंतेवाड़ा| बचेली शहर में बीएसएनएल आफिस के नजदीक आज दोपहर किरंदुल से लौह अयस्क भरी गाड़ी और एक बाइक की भिड़ंत हो गई. बाइक सवार योगेंद्र कश्यप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही दूसरा युवक संजय बाघ की हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना के बाद से भीड़ ने बचेली मुख्य मार्ग में जाम लगा दिया. घटना के विरोध में आस पास खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये गए. इधर, घटना की खबर मिलने पर बचेली टीआई, किरंदुल टीआई, दंतेवाड़ा टीआई, एसडीएम लिंगराज सिदार व एसपी अभिषेक पल्लव मौके पर पहुंचे. लगातार घंटों समझाइश के बाद भी भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ. खड़े लोग ट्रक मालिक को सामने लाने की बात में अड़े नजर आए. दंतेवाड़ा एसपी ने सभी को कानून व्यवस्था बनाये रखने की बात कही|

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles