छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इन दिनों तेज गति से बारिश हो रही हैं। रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर, बलौदाबाजार के कई क्षेत्रों पिछले 24 घंटे झमाझश बारिश हो रही हैं। जांजगीर और शिवरीनारायण एरिया में तो हालत नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं। जिसके कारण महानदी नदी उफान पर हैं। शिवरीनारायण के शबरी सेतू पर महानदी का पानी उपर आ गया हैं। जिसके कारण आवागमन बंद हो गया हैं। महानदी का उफान पर हैं और 3-4 दिनों से नदी का जलस्तर बढ़ा हैं। जांजगीर, शिवरीनारायण, सारंगढ़, कसडोल में आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गया हैं।
छत्तीसगढ़ में तीन-चार दिनों से हो रही लगातार झमाझम मूसलाधार बारिश से नदियों व नालों का पानी उफान पर है. लगातार कई जिलों में नदियों व नालों का पानी का जलस्तर बढ़ने से पुल डूब चुके हैं जिसके चलते आवागमन पर रोक लग गई हैं जहां मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। इसी बीच जांजगीर चांपा जिले में हो रही लगातार झमाझम मूसलाधार बारिश से नदियों नालों का पानी उफान पर हैं | छत्तीसगढ़ की प्रमुख महानदी, शिवनाथ, लीलागर और हसदेव नदी उफान पर है | जिससे जांजगीर जिला का राजधानी से संपर्क टूट गया है | शिवरीनारायण, जोंधरा और मुलमुला में बने पूल से पानी ऊपर बह रहा है |
धार्मिक नगरी शिवरीनारायण पर बने सबरी सेतु पुल भी आज डूबने के कगार पर हैं यह पुल बलौदाबाजार और जांजगीर-चांपा इन दो जिलो को मिलाने वाली मुख्य पुल है जहां महानदी का जलस्तर बढ़ने से शबरी सेतु पुल से लगभग 3 फीट ऊपर पानी बह रहा है जिससे कि आवागमन में भी रोक लग गई हैं लगातार वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है तो वही महा नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी इसका प्रभाव देखने को रहा है जहां ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-छोटे कंजी नालों में भी पानी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे नालों में बने एनीकेट और छोटे-छोटे पुल डूब गए हैं जिसके चलते जिला प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए आवागमन पर रोक लगा दी गई हैं।