बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक शख्स लोगों को मुफ्त ऑक्सीलन सिलेंडर उपलब्ध करवा रहा है। यह सिलेंडर अस्पतालों में मरीजों के लिए काम आते हैं। पिछले 9 सालों से जिले के पेंड्रा इलाके के रहने वाले सत्यनारायण सोनी यह नेक काम कर रहे हैं। लोग इन्हें सिलेंडर वाले भाई साहब के तौर पर जानते हैं। 24 घंटे यह फोन कॉल पर लोगों की मदद करने तैयार रहत हैं। अब तक ऐसे 500 लोगों को नि:शुल्क सिलेंडर उपलब्ध करा चुके हैं। महज 11वीं तक की पढ़ाई करने वाले, सत्यनारायण ने अपने कामों से कई लोगों को प्ररेणा दी है।
दमा की मरीज थी मां, जरूरत पर नहीं मिली मदद
सत्यनारायण ने बताया कि उनकी मां चंपाबाई सोनी दमा की मरीज थीं और उन्हें आए दिन ऑक्सीजन गैस सिलेंडर किट की आवश्यकता पड़ती थी। पेंड्रा में कुछ एक जगहों पर ही यह किट मिल पाती थी। यह बेहद महंगा हुआ करता था। ऐसे में कई मौके ऐसे भी आए जब यह किट मिल ही नही पाई। एक बार अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उनकी मां को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर किट नहीं था और इसके अभाव में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना ने सत्यनारायण को झकझोर दिया। इसी के बाद उन्होंने संकल्प लिया कि अब इस तरह किसी की मौत न हो।नए बस स्टैंड के पास सत्यनारायण की 20 साल पुरानी दुकान है। वह वेल्डिंग का काम करते हैं। यहां वे इंडस्ट्रियल गैस सिलेंडर भी रखते हैं। साथ ही मरीजों के काम आने वाले सिलेंडर का पूरा स्टॉक हमेशा इनके पास मौजूद होता है। पेंड्रा बेहद पिछड़ा इलाका है और यहां के अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन गैस किट अक्सर उपलब्ध नहीं होता । लोगों को पास के अन्य शहरों में जाने के सिवा कोई उपाय नहीं होता। कैंसर पीड़ित चिंटू और इसी इलाके में घड़ी की दुकान चलाने वाले कल्लू ने बताया कि दोनों की जान सत्यनारायण के दिए सिलेंडर के कारण ही बची है।