मड़वा संयंत्र में सात सूत्रीय मांग को लेकर फेडरेशन का प्रदर्शन 10 से 

Johar36garh (Web Desk)|  छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 10 फरवरी से छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है | 

छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन एक के अध्यक्ष एएस ठाकुर, कार्यवाहक अध्यक्ष भूपेंद्र कन्नाौजे, उपाध्यक्ष कमल प्रसाद लहरी शाखा मड़वा क्षेत्रीय सचिव विजय पटनायक एवं उजेंद्र नागवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों की सात सूत्रीय मांग पत्र फेडरेशन के महासचिव आरसी चेट्टी द्वारा नवंबर 2019 में प्रेषित किए जाने पश्चात संगठन प्रतिनिधियों की पावर कंपनी अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चार बार द्विपक्षीय वार्ता हो चुकी है प्रबंधन द्वारा अधिकांश मुद्दों पर सहमति के बाद भी आदेश प्रसारित नहीं किए गए हैं। प्रबंधन की इस रवैया से सभी ताप विद्युत संयंत्रों के कर्मचारियों में नाराजगी है।

कर्मचारियों में बढ़ते असंतोष के कारण महासचिव द्वारा कंपनी प्रबंधन को आंदोलन की सूचना दी गई है। 10 से 29 फरवरी तक कोरबा पूर्व पश्चिम व मड़वा संयंत्र में आमसभा प्रदर्शन धरना व वर्क टूल क्रमिक आंदोलन होंगे। इस अवधि में निर्णय नहीं लिए जाने पर आमरण अनशन व कर्मचारी सामूहिक अवकाश भी लेंगे। फेडरेशन एक के महासचिव आर सी चेट्टी ने सभी संयंत्रों के कर्मचारियों आउट सोर्सिंग कर्मियों ठेका श्रमिकों से आह्वान किया है| 

See also  क्वारंटीन के लिए निजी उद्योगों के भवनों और लाॅज, होटल का होगा अधिग्रहण,  कलेक्टर ने दिए आदेश