Johar36garh News|जांजगीर जिला के नवागढ़ ग्राम पंचायत बरभाठा में महिला पटवारी से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 294, 323, 332, 353 के अपराध दर्ज़ कर न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है |
जांजगीर जिला में कार्यालय में घुसकर महिला पटवारी से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार पटवारी अंजुराय पिता परदेशी लाल ने शिकायत दर्ज़ कराई की, वह नवागढ़ के पटवारी हल्का नंबर 15 की पटवारी है | 14 अक्टूबर को बरभाठा निवासी आरोपी राजेश रात्रे पिता देवचरण रात्रे ग्राम मुड़पार के पटवारी कार्यालय में घुसकर जबरन 924/02 को जमीन को अपने नाम करने के लिए दबाव बना रहा था| मना करने पर माँ-बहन की गली देते हुए बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद चप्पल से मारपीट की | जिससे महिला पटवारी को चोट आई |
पटावरी ने इसकी शिकायत नवागढ़ थाना में की थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है |