जांजगीर जिला में कार्यालय में घुसकर महिला पटवारी से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

Johar36garh News|जांजगीर जिला के नवागढ़ ग्राम पंचायत बरभाठा में महिला पटवारी से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 294, 323, 332, 353 के अपराध दर्ज़ कर न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है |

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार पटवारी अंजुराय पिता परदेशी लाल ने शिकायत दर्ज़ कराई की, वह नवागढ़ के पटवारी हल्का नंबर 15 की पटवारी है | 14 अक्टूबर को बरभाठा निवासी आरोपी राजेश रात्रे पिता देवचरण रात्रे ग्राम मुड़पार के पटवारी कार्यालय में घुसकर जबरन 924/02  को जमीन को अपने नाम करने के लिए दबाव बना रहा था| मना करने पर माँ-बहन की गली देते हुए बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद चप्पल से मारपीट की | जिससे महिला पटवारी को चोट आई |
पटावरी ने इसकी शिकायत नवागढ़ थाना में की थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है |

Join WhatsApp

Join Now