पामगढ़ में टला बड़ा हादसा, एक झपकी से पलटा पिकअप

जांजगीर जिला के पामगढ़ में शनिवार की तड़के 8:00 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक माल वाहक पिकअप वाहन ट्रैक्टर को ठोकर मारते हुए बीच सड़क पर पलट गया। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा की है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:00 बजे के आसपास रायपुर जिला के खरोरा से अशोक लीलैंड की पिकअप क्रमांक सीजी 4 PY 9011 मैं सुख नाडा भरकर कोरबा की ओर जा रहा था। वे पामगढ़ के ग्राम भदरा पहुचे थे की इसी दौरान पिकअप वाहन के चालक को झपकी आ गई और वह सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली को हल्की ठोकर मारते हुए पलट गई। हालांकि मौके पर तत्काल कोई नहीं था किंतु कुछ समय बाद वहां से एक बाइक गुजरा। इस घटना में पिकअप पर बैठे चालक और परिचालक को हल्की खरोचे आई। ग्रामीणों की मदद से पिकअप वाहन को वापस खड़ा किया गया। पिकअप में बोरी में भरा नड्डा वहीं पर गिट्टी के ढेर में गिर गए थे। जिसे ग्रामीणों की मदद से वापस पिकअप में लोड किया गया| जिसके बाद वाहन चालक वाहन लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया।

 

भेड़ पालन, बंपर मुनाफा वाला बिजनेस, जो कर देगा आपको मालामाल, खर्च भी कम

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment