Monday, November 4, 2024
spot_img

मास्क और सोशल डिस्टेंस को मज़ाक में ले रहे झलमलावासी, सब के अपने-अपने बहाने देखें वीडियो

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम पंचायत झलमला के ग्रामीण मास्क और सोशल डिस्टेंस को मज़ाक में ले रहे हैं,  संसार में फ़ैल रहे संक्रमण को सभी भली-भाती जानते हैं, इसके बाद भी सबक नहीं ले रहे हैं|  गांव के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण  इन सब के पास अपने-अपने बहाने होते हैं|


Johar36garh News की टीम गुरुवार की सुबह ग्राम पंचायत झलमला पहुंची, जहाँ पर रोजगार गारण्टी योजना के तहत गांव के पैठू और खरवा तालाब में खुदाई का काम चल रहा था| यहाँ पर लगभग 645 महिला-पुरुष काम कर रहे थे, लेकिन इनमें से किसी ने भी मास्क का उपयोग नहीं किया था | सभी के पास कपड़ा होने के बाद भी उससे मुँह नहीं ढके थे | जब कुछ मजदूरों से पूछा गया की मास्क क्यों नहीं पहना है तो सभी के पास अपने-अपने अनोखे जवाब थे |  

जब इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि से पूछा गया तो उन्होंने बताया की गांव के अधिकांश घरों में एक-एक मास्क का वितरण कराया जा चूका है, लेकिन वे लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे है |  हमारी ओर से बहुत समझाईस दी जाती है लेकिन वे लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं | वार्ड के अनुसार काम लेने में ग्रामीणों के साथ विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है, इस वजह से गांव के सभी लोगों को एक साथ बुलाया जाता है जिसके वजह से यहां संख्या अधिक हो जाती है | 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles