Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला नैला के ग्राम खैरा में 2 महिला सहित 1 मासूम पर हुए हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| साथ ही आरोपी से हमला में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है | नैला पुलिस ने उसके ऊपर धारा 294,506,323,307 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है | जबकि सभी घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है |

ग्राम खैरा में एक युवक हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर कुछ लोगो को मारने के लिए दौड़ा रहा है| एक बच्ची और उसकी माँ साथ में एक अन्य बुजुर्ग महिला को कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया है| वह युवक अन्य लोगो को भी दौड़ा रहा है| इसकी सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी नैला अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर घेरा बंदी कर आरोपी को पकड़े और आहत बच्ची सिम्मी दास, उसकी माँ झूल बाई महंत और बुजुर्ग महिला फिरतींन बाई को 112 की सहायता से जिला अस्पताल जांजगीर भिजवाये।घटना के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। आरोपी झाड़ू उर्फ पाडु चौहान पिता इतवारी चौहान उम्र 40 वर्ष साकिन खोखसा चौकी नैला के विरुद्ध धारा 294,506,323,307 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय जांजगीर के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नैला उनि ललित चंद्रा एवं चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा|