मस्तूरी में पिता-पुत्र की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, प्रेम-प्रसंग का मामला 

Johar36garh (Web Desk)|बिलासपुर जिले मस्तूरी के ग्राम कर्रा में गुरुवार की सुबह पिता-पुत्र की निर्मम हत्या कर दी गई। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, बहरहाल मस्तूरी पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में रहने वाले सोनू केंवट का पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर लड़की के पिता से उनका पहले भी विवाद हुआ था। आज तड़के मृतक सोनू तालाब जा रहा था, तो लड़की के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी, जिस बात को लेकर उसके पिता सेवालाल केंवट का लड़की के परिजनों से विवाद हुआ, जिस पर लड़की के परिजनों ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं बीच बचाव कर रहे उसके बेटे सोनू की भी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर पहुंची मस्तूरी पुलिस ने आरोपी दिलीप केंवट, मनोज केंवट और धर्मेंद्र केंवट को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

See also  गरबा कार्यक्रम में आए गायक दानिश का सर्व हिंदू संगठन के लोगों ने नारेबाजी करते हुए किया विरोध