जांजगीर जिला से एक नाबालिग लड़की को एक युवक भागकर बिहार ले गया था जहाँ उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया | शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के चुंगुल से लडकी को रेस्क्यू कर जांजगीर जिला लेकर आई है | मामला मुलमुला थाना का है | पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363, 366, 376,376(2)(ढ) भादवि 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुलमुला क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित ने थाना मुलमुला में अपनी नाबालिक पुत्री की गुम/अपहरण होने संबंधी रिपोर्ट कराने पर अपराध क्रमांक 136/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण नाबालिक बालिका के अपराध से संबंधित होने एवं मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये अपहृत नाबालिक बालिका की पतासाजी की जा रही थी।
विवेचना के दौरान अपहृत बालिका को आरोपी हंसराज कुशवाहा द्वारा भगाकर ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मुलमुला पुलिस स्टाफ को आरोपी के घर हरारवा कला थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार भेजा गया जहॉ आरोपी के घर से अपहृत बालिका को दिनांक 10.12.22 को बरामद किया गया। पीड़िता का कथन लेने पर उसके द्वारा अपने कथन में आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर ले जाना और जबरदस्ती दुष्कर्म करना बताने पर प्रकरण में धारा 366, 376, 376(2)(ढ) भादवि धारा 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया।
आरोपी हंसराज कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी हरारवा कला थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार को दिनांक 11.12.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं अपहृता को बरामद करने में उप निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, आरक्षक राजा रात्रे, दिलदार निराला एवं महिला आरक्षक बबीता निषाद का सराहनीय योगदान रहा।