जांजगीर : ससुर पर टांगी से हमला बचाने पहुंची बहु से बदसलूकी, फोड़ा सिर

ससुर पर टांगी से हमला बचाने पहुंची बहु से बदसलूकी : छत्तीसगढ़ के नैला चौकी क्षेत्र में मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया। गाली-गलौच से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट और हथियार से हमले तक पहुंच गया। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति को टांगी से घायल कर दिया गया, वहीं उसकी बहू के साथ भी बदसलूकी की गई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

इसे भी पढ़े :-परिजनों ने प्रेमी से शादी करने से किया इंकार, छात्रा ने खाया ज़हर, हुई मौत

 

ससुर पर टांगी से हमला बचाने पहुंची बहु से बदसलूकी : नैला चौकी क्षेत्र के ग्राम मरकाडिह में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि 23 फरवरी की रात करीब 7:30 बजे जब वह अपने घर के सामने खड़ा था, तभी गांव का गोपाल प्रसाद अश्लील गालियां देने लगा। जब पीड़ित ने उसे रोका, तो गोपाल ने मारपीट शुरू कर दी और टांगी से हमला कर दिया, जिससे उसके बाएं हाथ की कोहनी पर गहरी चोट आई।

 

इसे भी पढ़े :-रिश्वत लेते हुए महिला निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार, पेट्रोल पंप संचालक से मांगे थे रुपए

 

 

ससुर पर टांगी से हमला बचाने पहुंची बहु से बदसलूकी : झगड़े के बीच बचाव के लिए पीड़ित की बहू पदमनी कुर्रे आई, लेकिन जुड़ावन प्रसाद कुर्रे, खिलेश कुर्रे और शनी कुर्रे ने उसे भी मारपीट का शिकार बना लिया। आरोप है कि जुड़ावन ने उसकी बाल पकड़कर खींचे, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई। पूरे घटनाक्रम को स्थानीय निवासियों निधी कुर्रे, बलवंत सिंह और अन्य मोहल्ले वालों ने देखा और बीच-बचाव किया।

 

इसे भी पढ़े :-पामगढ़ : ओमनी वैन और बाइक में आमने-सामने जोरदार भिडंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर

bjp11
bjp13
2r2feew

ससुर पर टांगी से हमला बचाने पहुंची बहु से बदसलूकी : हमने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की बात कही है। वहीं, इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है, और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

 

बिलासपुर : शिक्षिका को सबक सिखाने लगाया था बाथरूम में बम, आठवीं कक्षा के दो छात्र और तीन छात्रा हिरासत में

Join WhatsApp

Join Now