लखनऊ । कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले अमेठी के साथ ही रायबरेली के विकास पर नजर रखने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी आज लखनऊ दौरे पर आएंगी। अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद स्मृति ईरानी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में महिला व बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री हैं।
स्मृति जुबिन ईरानी आज दिन में करीब 11:30 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगी। इसके बाद उनका मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ऑफिस, उत्तर रेलवे में बैठक का कार्यक्रम है। डीआरएम ऑफिस में स्मृति जुबिन ईरानी दिन में 12 से एक बजे तक बैठक करेंगी। इसी ऑफिस से अमेठी, रायबरेली और वाराणसी तक रेल संचालन का काम होता है।
केंद्रीय महिला और बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी आज डीआरएम आफिस हजरतगंज में मण्डल रेल प्रबंधक , उत्तर रेलवे, लखनऊ, संजय त्रिपाठी से रेलवे के विकास कार्यों पर चर्चा करेंगी।