मां और बेटी की बेरहमी से हत्या, शव को दफनाने की कोशिश, एक बेटी लापता, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी

मां और बेटी की बेरहमी से हत्या, शव को दफनाने की कोशिश, एक बेटी लापता, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी

मां और बेटी की बेरहमी से हत्या, शव को दफनाने की कोशिश, एक बेटी लापता, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मां और बेटी की बेरहमी से हत्या कर शव को दफनाने का मामला सामने आया है। दोनों की लाश घर के पास मलबे के नीचे मिली। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद के चलते दोनों की हत्या मान रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

इसे भी पढ़े :-हर महीने घर आएगी 45 हजार रु तक की इनकम, अगर पत्नी के नाम खोलें ये खाता

 

डबल मर्डर का यह मामला जिले के पुसौर का है। मां और बेटी की हत्या कर शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल का बारिकी से मुआयना किया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला सिदार और पुष्पा सिदार के रूप में हुई है।

 

इसे भी पढ़े :- मुलमुला : नहर में नहाने के दौरान पैर फिसला, सिर पर लगी चोट हुई मौत

 

SP दिव्यांग पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद के चलते हत्या करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस की टीम आसपास के रहवासियों से पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मामले की जांच अलग-अलग एंगल से की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मृतका अपने दो बेटियों के साथ घर में रहती थी, लेकिन उसकी एक बेटी किसी कारण से कल रात में घर में नहीं थी। इसे लेकर पुलिस को संदेह हो रहा है। फिलहाल पुलिस उसकी पतासाजी में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now