नहर में नहाने के दौरान पैर फिसला, सिर पर लगी चोट हुई मौत : जांजगीर जिले के अकलतरा में नहर में 25 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक बिलासपुर जिले का रहने वाला है, वह गांव में शादी की शूटिंग के लिए आया हुआ था। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया की है।
इसे भी पढ़े :- Google Pey से हर महीने ₹60000 कमा रहे लोग, जानो सम्पूर्ण जानकारी
मिली जानकारी अनुसार, चतुरानंद कुमार पिता श्री राम गुलाब महतो चिंगराजपारा सूर्या चौक बिलासपुर निवासी जो कि शादी में वीडियो शूटिंग का काम करता है। वह अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम पकरिया में शादी की शूटिंग के लिए आया हुआ था। इस दौरान वह नहर में नहाने के लिए पहुंचा हुआ था, नहाने के दौरान पैर फिसलकर नहर में जा गिरा, हादसे में सिर पर चोट लगने के बाद वह बाहर नहीं आया। वही पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है। शव को घटनास्थल से 2 किलो मीटर पर पुलिस ने बरामद किया है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
कार और बस की जोरदार टक्कर, दो महिला शिक्षक समेत 3 लोगों की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल