Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले के पामगढ़ ग्राम पंचायत मुड़पार ( ब) में नोवेल कोरोना वायरस व लॉकडाउन को देखते पूरे देश मे कामकाज ठप पढ़ा हुआ है । जिसके चलते गांव सहित शहर में भी रोजमर्रा कमाने खाने वाले परिवारों के सामने राशन को लेकर संकट उत्पन्न हो गयी है।
ग्राम के युवा सरपंच नीरज खूँटे ने पामगढ़ तहसीलदार श्रीमति जयश्री पथे को फोनपर गांव में रह रहे गरीब तबके के व असहय लोगो को शासन द्वारा राशन प्रदाय करने की बात कही जिस पर तहसीलदार पामगढ़ व नायब तहसीलदार संदीप शाय साथ ही पटवारी सुश्री बिंदु ने गांव में राशन लेकर पहुँचे जहाँ इनके द्वारा जरूरमंद लोगो को अपने हाथ से ही राशन वितरण किया इस बीच तहसीलदार मैडम ने ग्रामीणों से कहा कि आप सभी घर पर ही रहे सुरक्षित रहे , साथ ही शासन प्रशासन के नियमो व 144 द्वारा का पालन करे । जिससे देश मे फैली महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा ।
साथ ही ग्राम पंचायत के द्वारा भी जरूरतमंद ब्यक्तियो को उनके घर जाकर चावल, दाल, सब्जी राशन बाटे गए हैं । साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच ने भी अपील की है कि अपने घर में रहें तथा खुद अपने व परिवार को सुरक्षित रखें।अति-आवश्यक कार्यों से ही निर्धारित समय में बाहर निकले, चेहरे पर मास्क लगाएं, सेनेटाइजर साथ में रखें बाहर निकलने पर लोगों से एक से दो मीटर की दूरी बनाए रखें तथा सोशल डिस्टेसिंग सही ढंग से पालन करें, घर पर समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहे, बिना हाथ धोये अपने चेहरे, मुंह, नांक, आंख आदि को न छुएं। इस बीच ग्राम के सभी वार्ड मेंबर व ग्रामीण उपस्थित थे ।