प्रदेश में कुल 12192, रायपुर 1184, जांजगीर ने 1037  अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन

Johar36garh(एजेन्सी)| छत्तीसगढ़ में 21 दिसम्बर को होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिए राज्य में कुल 12 हजार 192 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। सबसे ज्यादा 1184 अभ्यर्थियों ने रायपुर जिले में नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। जबकि जांजगीर में 1037 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है 
राज्य निर्वाचन आयोग को विभिन्न जिलों से प्राप्त प्राविधिक जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में 1184, बिलासपुर में 1035, मुंगेली में 260, जांजगीर में 1037, कोरबा में 698, रायगढ़ में 716, सूरजपुर में 267, बलरामपुर में 250 , सरगुजा में 268 , कोरिया में 527 , जशपुर में 269 , बलौदाबाजार में 641 , गरियाबंद में 263 , महासमुंद में 483 , धमतरी 461 , बेमेतरा में 355 , दुर्ग में 713 , बालोद में 512 , राजनांदगांव में 638 , कबीरधाम में 385 , कोंडागांव में 191 , बस्तर में 252 , नारायणपुर में 54 , कांकेर में 283 , दंतेवाड़ा में 305 , सुकुमा में 92 और बीजापुर में 53 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए।

Join WhatsApp

Join Now