Monday, November 4, 2024
spot_img

नैला के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नज़र, कटघोरा मैय्यत में शामिल होने गए 2 लोगों पर FIR, 600 घरों का स्वास्थ्य परीक्षण, 19 होम क्वारेंटाइन

JOhar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के नैला में 2 लोगों पर पुलिस ने FIR दर्ज की गई है| नैला को सील कर दिया गया है | पुलिस अधिक्षक पारुल माथुर ने स्वयं कमान सम्हाल ली है | जांजगीर-नैला के चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है |

ये दोनों लॉक डाउन के बावजूद जंगल के रास्ते कटघोरा के कोरोना पॉजिटिव के घर मैय्यत में शामिल हुए थे । इस घर के 19 लोगों को  होम क्वारेंटाइन किया गया है। साथ ही इस इलाके के 600 घरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है| मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिक्षक पारुल माथुर , स्वाथ्य अमला और प्रशासन की टीम पुरे क्षेत्र का निरीक्षण किया है | जमातियों को किसी से नहीं मिलने की भी हिदायत दी है | दरअसल आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी की ये लोग लगातार घर से बहार निकल रहे है और लोगों से मिल रहे है | दोनों शख्स लॉकडाउन का उल्लंघन कर जंगल के रास्ते मैय्यत में शामिल होने के लिए गए थे ।बता दें कि कटघोरा में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नैला में 600 घरों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। पूरे इलाके को सील किया गया है । इलाके में पुलिस फोर्स और हेल्थ टीम तैनात है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles