VIDEO : Breaking नैला स्टेशन से PNB बैंक तक सील, किराना व्यवसायी की पत्नी निकली संक्रमित

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के नैला में एक किराना ब्यवसायी की पत्नी के संक्रमित निकलने के बाद प्रशासन ने नैला स्टेशन से पंजाब नेशनल बैंक तक सील कर दिया |  SDM मेनका प्रधान और तहसीलदार साहू मौके पर पहुंचे हुए है |

मिली जानकारी के अनुसार महिला को 3 दिन पहले सीने में शिकायत की वजह से रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था | जहा कोरोना का सैंपल लिया गया , जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली |  इधर प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया | आनन-फानन में क्षेत्र को सील किया गया |

See also  संसदीय सचिव चंद्रदेव राय लखाली में करेंगे गोधन न्याय योजना का शुभारंभ