पड़ोसी के बिस्तर में मिली महिला की नग्न लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, जाँच में जुटी पुलिस

महिला की नग्न लाश

पड़ोसी के घर एक विवाहिता की लाश मिली है. इस बात की भी आशंका है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पुलिस के मुताबिक मृतका के दोनो हाथ पलंग से बंधे हुए थे और उसके बदन में कपड़े नहीं थे(महिला की नग्न लाश). अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

 

इसे भी पढ़े :-LIC आधार शिला स्कीम, छोटी बचत से होगा लाखों का मुनाफा, सकता है तगड़ा रिटर्न

 

अभनपुर थाना क्षेत्र के कोलर ग्राम निवासी एक फैक्ट्री कर्मी की 34-35 वर्षीय पत्नी धनेश्वरी यादव की रक्तरंजित लाश पड़ोसी के घर पलंग पर बंधी हुई मिली. पुलिस पड़ोसी युवक 26 वर्षीय उत्तम साहू पिता हरखराम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दावा किया कि किसी वजनी चीज से मारकर महिला की हत्या की गई है. इससे पहले रेप की आशंका भी है.

 

इसे भी पढ़े :-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, 10 से बढ़कर हुआ 20 लाख, कम ब्याज प्रोसेसिंग फीस फ्री

 

मृतका के पति जयकुमार यादव 37 वर्ष ने पुलिस को सूचना दी कि वह 27 को नागपुर गया था. 28 को उसकी बात पत्नी धनेश्वरी से फोन पर हुई थी. शाम को पांच बजे स्कूल से लौटे बड़े बेटे ने ने मां के घर में नहीं होने और छोटे भाई के रोने की जानकारी दी. तब रिश्तेदारों को उसने घर में भेजकर देखने कहा. फैक्ट्री कर्मी जयकुमार 28 को दोपहर में लौटा तो पता चला कि उसकी पत्नी धनेश्वरी का शव (महिला की नग्न लाश) पड़ोसी के घर में बंधा पड़ा है.

 

इसे भी पढ़े :-पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना, पैसा होगा दोगुना, 1000 से कर सकते हैं शुरू

 

पति के मुताबिक तीन साल पहले संदेही उत्तम साहू उसकी पत्नी को कॉल करके परेशान करता था. डांट-फटकार लगाने पर उसने माफी मांग ली थी. जानकारी के मुताबिक मृतका के दो बच्चे हैं. हत्याकांड 28 जनवरी को होने की आशंका है. पड़ोसी मकान हरखराम साहू का है और जिस कमरे में महिला की नग्न लाश मिली है, उसे हरखराम का बेटा उत्तम साहू इस्तेमाल करता है.

 

आधार कार्ड से लोन, पर्सनल और बिजनेस दोनों ही, बिना किसी दस्तावेज से

Join WhatsApp

Join Now