नाखून बढ़ाने से हो सकता है नुकसान 

0
2157

Johar36garh (Web Desk)|अधिकांश लड़कियां अपने नाखूनों को बढ़ाती हैं और उन्हें लंबे रखना पसंद करती हैं। अगर आप भी नाखून बढ़ाना पसंद करती हैं, तो आपको ये नहीं मालूम होगा कि ऐसा करना सेहत के साथ जोखिम लेने जैसा है। जानिए, नाखून बढ़ाने से सेहत को किस प्रकार से नुकसान हो सकता हैं –

1. लंबे नाखून ज्यादा गंदे होते है और उनमें बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप गंभीर संक्रमण हो सकता है। फिर ये बात अलग है कि नेल पेंट के पीछे छुपने से गंदगी पर आपका ध्यान कम जाता हो।

2. लंबे नाखून संभावित रूप से संक्रमण जैसे कि पिनवर्म्स पैदा कर सकते हैं।

3. कई अध्ययनों में सामने आया है कि नाखून में पाए जाने वाले बैक्टीरिया, बच्चों में दस्त और उल्टी का कारण बनते हैं।

4. अगर बच्चों के नाखून बड़े हो, तो वे खुद को खुजालने की कोशिश में चोटिल हो सकते हैं।

5. छोटे बच्चों की मां को भी अपने नाखूनों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, लंबे नाखून उनकी खुद की सेहत के लिए तो खराब हैं, साथ ही बच्चे को भी वे ही ज्यादा संभालती हैं, ऐसे में बच्चे को मां के लंबे नाखून से चोट लगने की आशंका अधिक होती है।

6. नाखूनों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए हाथों को धोते समय नाखून भी ठीक से धोना चाहिए।