Friday, November 22, 2024
spot_img

पत्नी को बेरहमी से पीटने के बाद बिस्तर पर सो रहे 3 साल के बच्चे पर फेंका एसीड, दोनों की हालत गंभीर

राजस्थान के जोधपुर में एक हैवान पति ने शराब के नशे में चूर होकर पहले अपनी पत्नी को बुरी तरह मारा-पीटा. जब उसका इससे भी मन नहीं भरा तो पलंग पर सो रहे 3 साल के मासूम पर तेजाब डाल दिया. एसिड से मासूम की दोनों आंखें, सिर, हाथ और शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस गए. चीखते-चिल्लाते मासूम को महिला घर के नजदीक के हॉस्पिटल लेकर पहुंची. जहां कुछ घंटे के इलाज के बाद बच्चे को घर भेज दिया गया. महिला ने फिर थाने में जाकर अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

 


इसे भी पढ़े :-फेक्ट्री में बनाई जा रही प्लास्टिक की शक्कर, विडियो वायरल, जाने इसकी पूरी सच्चाई


 

घटना जोधपुर के प्रताप नगर थाना इलाके की है. 21 जून को सिमरन नामक महिला थाने में पहुंची. उसने रोते-बिलखते पुलिस वालों को आपबीती सुनाई. बताया कि 6 महीने पहले ही उसकी दूसरी शाहरुख नामक युवक शादी हुई थी. कुछ दिन बाद ही उसका पति के साथ विवाद शुरू हो गया.

 


इसे भी पढ़े :-मुर्दाघर में लूट, असली जेवर उतार कर पहना दिए नकली, मचा बवाल, 2 कर्मचारी सस्पेंड


 

पहली शादी से उसके 2 बच्चे हैं. इस बात का पता शाहरुख को पहले से ही था. फिर भी वो उससे शादी करना चाहता था. सिमरन ने बताया कि पहले तो वो शादी के लिए राजी नहीं थी. लेकिन जब शाहरुख ने कहा कि वो उसके दोनों बच्चों को पिता का प्यार देगा, तो वो शादी के लिए राजी हो गई.

 


इसे भी पढ़े :-चंद्रशेखर ने दी लोकसभा स्पीकर को बधाई, कहा आप लोकतंत्र के रक्षक हैं, हमें मौका नहीं मिलेगा तो हम अपनी बात नहीं रख पाएंगे


 

लेकिन शादी के दो महीने बाद से ही शाहरुख उसके साथ मारपीट करने लगा. वो अक्सर शराब पीकर घर आता और उससे एवं दोनों बच्चों से मारपीट करता. 20 जून को पति शाहरूख घर आया और उसे गालियां निकालने लगा. नशे में धुत शाहरुख ने उससे मारपीट भी की. उसके बाद बोला कि आज सब खत्म कर दूंगा…तेरे होने या नहीं होने से मुझको कोई फर्क नहीं पड़ता. पति इतने पर ही नहीं रुका. उसने पलंग पर सो रहे 3 साल के मासूम के ऊपर तेजाब डाल दिया. इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

 


इसे भी पढ़े :-अपराधियों ने पत्रकार को चाकुओं से गोद गोदकर कर दी हत्या, 15 जगह किए वार


 

पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज करके आरोपी शाहरुख की तलाश शुरू कर दी है. वो फिलहाल फरार है. पुलिस की टीमें उसे तलाश रही हैं. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 


इसे भी पढ़े :-नेताजी ने गरीबों की जगह अपनी पत्नी को दिया आवास योजना का लाभ, बवाल के बाद कही पैसा वापस करने की बात


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles