उत्तर प्रदेश के बहेड़ी में पुत्र के व्यस्क हो जाने के बाद भले ही पिता-पुत्र एक दूसरे के प्रति प्यार और स्नेह को उतनी सहजता से न दर्शा पाते हों लेकिन, पिता-पुत्र के बीच गहरा प्रेम सदैव हृदय में बसता है।
इसे भी पढ़े :-बलौदा बाजार हिंसा, सतनामी समाज पर अत्याचार नहीं रुका तो दिल्ली होगा प्रदर्शन : सांसद चंद्रशेखर आजाद
पिता से ऐसा ही अटूट प्रेम नगर में हुई एक घटना में भी झलका जब, पिता का अंतिम संस्कार कर घर लौटे छोटे बेटे ने भी पितृ शोक के वियोग में दम तोड़ दिया। पिता के अंतिम संस्कार के तीन घंटे बाद ही पुत्र की मृत्यु ने जहां स्वजन को झकझोर कर रख दिया, वहीं ये घटना नगर में चर्चा का विषय भी बन गई।
इसे भी पढ़े :-कर्नाटक के सरकारी कार्यक्रमों में भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर रखना अनिवार्य, विधानसभा का सत्र शुरू करने पर हुआ चर्चा
नगर के मोहल्ला शेखुपुर निवासी डिल्ली सिंह (55) मुहल्ले में ही चक्की का संचालन करते थे। साथ में उनका छोटा बेटा रामपाल भी सहयोग करता था। काम में हाथ बंटाते-बंटाते रामपाल का पिता डिल्ली सिंह के स्नेह काफी बढ़ गया। पिछले कई दिन से डिल्ली सिंह की तबीयत खराब चल रही थी और उनका उपचार हो रहा था।
इसे भी पढ़े :-अनाथ युवक को मिला प्यार में धोखा, दिनदहाड़े बीच सड़क उतारा अपना गुस्सा, दिया खौफनाक घटना को अंजाम
गुरुवार को डिल्ली सिंह की हालत काफी बिगड़ गई और शाम पांच बजे उनका निधन हो गया। अंतिम संस्कार कर लौटने के बाद छोटे बेटे रामपाल सिंह ने भी स्वजन को बताया कि उन्हें गैस बन रही है और वह दवा ले आए। दवा खाने के बाद भी रामपाल को आराम नहीं हुआ और कुछ देर बाद निधन हो गया। लोगों में चर्चा है कि पिता के वियोग में रामपाल का निधन हो गया।
इसे भी पढ़े :-50 साल के बुढ्ढे ने अपनी बेटी की 15 साल की बेटी को भगाकर कर ली शादी, शर्मसार हुआ रिश्ता