जनभागीदारी समिति कमरीद की बैठक में नवीन शाला भवन की उठी मांग

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमरीद के  जनभागीदारी समिति के मासिक बैठक आहूत किया बैठक कोरना काल स्कुल नहीं खुलने से  छात्र छात्रओं की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा इस संबद्ध समिति के सदस्यों के अपने अपने विचार ब्यक्त किये बैठक में शा प्राथमिक शाला भवन की जर्जर स्थिति के बारे में चर्चा कर यह प्रस्ताव पारित किया गया की शा प्राथमिक शाला भवन नवीन भवन की मांग प्रशासन किया जाये बैठक में शासकीय पूर्व  शाला में गेट नहीं होने से आवारा पशु व असामाजिक तत्वों का स्कुल परिसर में आसानी आ सकते है इसलिए स्कुल में गेट लगाने तथा पिने की पानी की समुचित ब्यवस्था करने हेतु जल्द ही मोटर पम्प लगाने के लिए सभी ने सहमती प्रदान किये तथा जनभागीदारी समिति की अगली बैठक 10 फ़रवरी  को होगा|  इस बैठक में मुख्यरूप से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष घासीराम चौहान की शा प्रा शाला के जनभागीदारी के अध्यक्ष लहुरमन साहू लाल जी कुम्हार हामिद अली केशव आदित्य रेवाराम गोंड श्रीमती किसनो बाई बोधिराम आदित्य मोहरसाय साहू संतोष सोनी जोतराम कुम्हार तथा  दीपक सूर्यवंशी श्री महावीर यादव  तेरस राम रत्नाकर श्री पटेल  की उपस्थिति में सम्पन्न गए| 

See also  निर्वाचन कार्य के दौरान मौत या घायल होने पर 15 से 30 लाख रूपए मिलेगी सहायता राशि