JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में भाई-बहन के जमीन विवाद के दौरान माँ के बचाव में आए बेटे से आक्रोशित होकर भाई ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया| जिसे परिजनों ने उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले गए | जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई | जानकारी मिलने पर पामगढ़ पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है | घटना ग्राम पेण्ड्री की है |
पामगढ़ थाना प्रभारी एसआई ओमप्रकाश कुर्रे के अनुसार ग्राम पेंड्री निवासी युवक मनोज कुमार सूर्यवंशी की बहन भी अपने मायके में ही रहती थी। दोनों भाई बहन का घर भी आसपास ही है। 23 मई की रात मनोज और उसकी बहन के बीच जमीन रजिस्ट्री की बात को लेकर विवाद हो रहा था।
इसी बीच मनोज का भांजा हरिश कुमार जोशी (20 साल) पिता छेदीलाल जोशी भी मौके पर पहुंचा और अपनी मां का पक्ष लेते हुए मामा मनोज सूर्यवंशी को गाली गलौज करने से मना किया। इसी बात से आक्रोशित होकर मनोज ने हरिश पर चाकू से गले के पास प्रहार कर दिया। उसके परिजन हरिश को लेकर बिलासपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई| मौत की खबर गांव व आसपास के लोगों के साथ पामगढ़ पुलिस को मिली | जिसके बाद पामगढ़ थाना प्रभारी बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल पहुंचे और वहां मौजूद आरोपी मामा मनोज सूर्यवंशी को हिरासत में ले लिया| पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।