जांजगीर-चांपा जिला में मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित, प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो राज्य के किसी भी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण (60 प्रतिशत अंकों सहित) प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी कराया जाना है।
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना, मेधावी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं को मिलेगी मदद
इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु राज्य में नवीन बालक एवं कन्या प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में इन विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र https://eklavya.cg.nic.in/
भारतीय स्टेट बैंक में निकली बम्फर नौकरी, 13000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, अंतिम तिथि 7 जनवरी