एटीएम से पैसा निकालने के लिए नया नियम लागू, जाने क्या है नया कुछ

0
41249

एटीएम के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामले भी लगातार अपने पैर पसार रहे हैं। अब अपने कस्टमर्स को इन फ्रॉड और धोखाधड़ी से बचाने के लिए बैंक नए-नए नियम ला रहे हैं। इसी क्रम में अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एटीएम से पैसा निकालने के लिए नया नियम लागू कर दिया है…

पहले के समय में लोग अपने पास पैसे निकालकर रखते थे। हालांकि बैंकों की तरफ से एटीएम (ATM) की सुविधा आ जाने के बाद से ही लोग इस कार्ड को अपने पास रखते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर वो कहीं से भी कभी भी पैसा निकाल सके। आप में से भी कई लोग ऐसे होंगे जो नियमित रूप से एटीएम का इस्तेमाल करते होंगे। एटीएम के आ जाने के बाद से लोगों को काफी आराम भी मिला है अब उन्हें इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

एटीएम के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामले भी लगातार अपने पैर पसार रहे हैं। अब अपने कस्टमर्स को इन फ्रॉड और धोखाधड़ी से बचाने के लिए बैंक नए-नए नियम ला रहे हैं। इसी क्रम में अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एटीएम से पैसा निकालने के लिए नया नियम लागू कर दिया है जिसके तहत अब पैसा निकालते वक्त  रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा जिसे डालने के बाद ही पैसा ATM से निकल पाएगा।

एटीएम से पैसा निकालने के दौरान लगने वाला ये नियम (New Rule for ATM Transaction) आज (1 दिसंबर) से लागू हो गया है। ऐसे में अब अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो रजिस्टर्ड मोबाइल को अपने पास जरूर रखें। पंजाब नेशनल बैंक भी आरबीआई के इस नियम को अपने बैंक के धारकों के साथ लागू करने जा रहा है। माना जा रहा है जल्द ही दूसरे बैंक भी इस नियम को लागू कर देंगे।

साल के इस आखिरी महीने (दिसंबर) में कुल 13 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। बैंकों की इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। इसके अलावा क्रिसमस और गुरु गोबिंद की भी छुट्टी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।